दोस्तों आप आपके स्मार्टफोन पर सबसे ज्यादा क्या करते हो | जी हा बहुत सारे लोग फोटो निकालते है बाकि सब चीजे एक्सेस करते है जैसे विडियो देखना , सोशल मिडिया , अन्य बहुत कुछ लेकिन बहुत सारे फोटो निकलना उन फोटो को एडिट करना बहुत ज्यादा होता है , वेसे तो सभी स्मार्टफोन में फोटो एडिटर रहता है लेकिन उसमे सारे फीचर आपको नहीं मिल पता है |
![]() |
Top 5 Best Photo Editing Apps For Android 2020-2021 |
आज की इस पोस्ट मे हम आपके लिए है Top 5 Best Photo Editing Apps इसका यूज़ करके आप अपने फोटो को एडिट करके उसमे चार चाँद लागा सकते है | आइये जानते है उन Top 5 Best Photo Editing Apps For Android के बारे में –
Top 5 Best Photo Editing Apps For Android 2020-2021
दोस्तों हमारे पहले लिस्ट में है फोटो एडिटर प्रो ऐप जो बेहद ख़ास ऐप है | ये ऐप सिर्फ 12mb की है , जो बेहद लाइटवेट और सिंपल ऐप है जिसे इन्सोर्ट कंपनी ने डेवेलप किया है | फोटो एडिटर प्रो में बहुत सारे 100+ फ़िल्टर आपको मिल जाता है |
सबसे खास बात इस ऐप की बैकग्राउंड रिमूव करता है , आप तो जानते ही है की कभी कभी तो इमेज अच्छा क्लिक तो हो जाता है लेकिन उसके बैकग्राउंडर के वजह से हमें हमारी फोटो अच्छी नहीं लगती है इसलिए बैकग्राउंड रिमूव के बेस्ट ऐप है ,और भी बहुत सारे फिचेर्स आपको मिल जाता है |
दोस्तों ये जो अगला ऐप है जो मुझे भी बेहद पसंद है | ये नार्मल फोटो एडिटर ऐप नहीं है | ये आपके फोटो में जान डाल देता है |आप इस फोटो एडिटर के साथ बहुत सारे
एनिमेशन कर सकते हो , लाइक आपने अपना फोटो निकला और पीछे बैकग्राउंड में स्काई या वॉटरफॉल आप इसे एनिमेट कर सकते है जो आपकी फोटो में जान दल देगा | इस आप बहुत सारे इफेक्ट है जो आपकी फोटो में चार चाँद लगा देगी |
दोस्तों याद रखिये 1000 फोटो एडिटिंग ऐप है लेकिन मै आपको बता रहा हु तो बहुत रिसर्च करके बता रहा हु | कुछ लोगो का अलग पसंद होता है
जैसे किसी को बैकग्राउंड चेंज करना या फोटो में इफेक्ट डालना या फोटो को कॉमिक या कार्टून में बदलना तो उसके Comics and cartoon maker ऐप की हेल्प ले सकते | ये ऐप आपके फोटो को बिलकुल कॉमिक का रूप देता है | अगर आप भी कॉमिक या कार्टून फोटो पसंद करते है तो ये आप के लिए बेस्ट रहेगा |
दोस्तों मै कहूँगा जो ये है एक यूनिवर्सल फोटो एडिटर ऐप है | दोस्तों आप अगर Natural टाइप फोटो बहुत खीचते है और लाइट को कम ज्यादा करना मनुप्लेट करना,
अच्छे फोटो दिखने चाहिए फ्लावर के साथ तो बेस्ट ऐप है आपके लिए इसमें बहुत सारे फिल्टर्स और इफेक्ट देखने को मिल जाता है |
Top 5 Best Photo Editing Apps For Android 2020-2021 |
दोस्तों यह अप्प बिलकुल प्रोफेसनल फोटो एडिटिंग ऐप है | दोस्तों आप इसमें इतनी सारी चीजे कर पाओगे आप की पूछिए मत कमाल का ऐप है | इसमें कुछ 45+ स्टाइल फ़िल्टर है , ग्लामर ग्लो ,लोमो ऐसे अलग –अलग टाइप के जो फिल होता है आपके फोटो में आप दे पाओगे |
उतना ही नहीं दोस्तों अगर आपको बैकग्राउंड पूरा हटना है वो भी आप कर पाओगे | इस ऐप में बहुत सारे फिल्टर्स है | आप इस जरुर यूज़ कीजियेगा बेस्ट अप्प है |
दोस्तों इस आप में आप कौन सा करेंगे यूज़ हमें कमेन्ट करके जरुर बताये | इसके साथ अपने दोस्तों और परिवार में भी इस पोस्ट को शेयर जरुर करे |
Post a comment