ब्लॉगर Navbar क्या होता है और इसको कैसे हटाते है (2020-2021)
अपने ब्लॉग को
बनाने के
बाद सबसे पहला काम होता है
अपने ब्लॉग को
सही से
डीजाइन करना | हमने अपनी पिछली पोस्ट में बताया था
की Blogger पर ब्लॉग कैसे बनाते है | दोस्तों ब्लॉग या
वेबसाइट बने के
बाद हम
उस पर
अपनी आर्टिकल को
डालते ही
है पर उसके साथ हमे अपने ब्लॉग को
बेहतर ढंग डिज़ाइन भी
करना होता है
|
अपने ब्लॉग को
कस्टमाइज
भी करना पड़ता है
| ताकि वह देखने में बिलकुल एक
प्रोफेशनल वेबसाइट की
तरह दिखे |दोस्तों कुछ चीजे है
जिसको कोई भी
देखकर ये
बता सकता है
की ये
एक ब्लॉग है
और इसको blogger पर
बनाया गया है
|
हम उनको हाईड कर
या फिर अपने ब्लॉग से डेलेट करके अपने ब्लॉग को
बिलकुल एक
प्रोफेशनल वेबसाइट की
तरह बना सकते है
|
Nav-Bar -दोस्तों nav-bar जो
हमारे ब्लॉग में ऊपर दीखता है
|
Subscribe to: posts (Atom)- दोस्तों सब्सक्राइब to पोस्ट ये
हर पोस्ट के
निचे लिखा होता है
|
Powered by blogger – Attribue जो हमारे ब्लॉग या वेबसाइट में सबसे निचे लिखा होता है
|
Blogspot – जो
हमारे ब्लॉग की
लिंक में जुड़ा रहता है
दोस्तों उसको भी
हम हटा सकते है
|
favicon - हमारे ब्लॉग का
आइकॉन होता जो
स्माल B
होता है
हम इसको भी बदल सकते है |
हमारे ब्लॉग को
प्रमोट करने के
लिए फेस बुक पेज भी
बहुत जरुरी है
और फेसबुक लाइक विजेट अपने ब्लॉग से जोड़ कर हमें अपने फेसबुक पेज के
लाइक भी
बढ़ा सकते है
|
इस पोस्ट हम
जानेगे की
NAV-बार को अपने ब्लॉग से
कैसे हटाते है
|
Blogger
NAVBAR क्या है ?
हम जब ब्लॉग बनाते है
blogger.com पर तो
हमारे ब्लॉग पर
ऊपर एक
नेविगेशन बार होता है
| navbar सिर्फ शॉर्टकट के
काम का
होता है
| हम उसकी मदद से
डायरेक्ट अपने ब्लॉगर के
डैशबोर्ड में जा
सकता है
|
* B के
आइकॉन पर
क्लिक करने पर
आप blogger.com खुल जाता है
|
* सर्च बार इस
पर आप
ब्लॉग को
सर्च कर
सकते है
|
* google+button से पेज को
शेयर कर
सकते है
गूगल प्लस पर
* MORE की और
शेयर के
आप्शन आ
जाता है
* नेक्स्ट ब्लॉग पर
क्लिक करने पर
blogger का कोई भी
दूसरा ब्लॉग खुल जाता है
|
* यहाँ पर आपका ईमेल आईडी दिखेगा जिससे आप
लॉग इन
हो |
* न्यूज़ पोस्ट पर क्लिक कर
के नया पोस्ट लिख सकते हो
|
डिज़ाइन से आप
अपने ब्लॉग के
थीम के
सेक्शन में पहुच जाते है
|
साइन आउट दोस्तों आप साइन आउट पर क्लिक करके लॉगआउट कर सकते है |
तो अब आप
समझ गए
होगे की
navbar सिर्फ हमारे शॉर्टकट के लिए है पर हमारे विजिटर को
इसकी कोई जरुरत नहीं है
|
Navbar को हटाने के फायदे और नुकसान
दोस्तों nav-bar हमारे शॉर्टकट के
लिए होता है
|अगर हम उसको हटाते है
तो बस
हमारा ये
नुकसान होगा की
हमे blogger.com पर जाकर हमारे ब्लॉग का
डैशबोर्ड खोलना पड़ेगा | दोस्तों इसमें फायदा हमारा ही
है क्योकि हमारा ब्लॉग एक
प्रोफेशनल वेबसाइट की
तरह दिखेगा बेहतर यही है
आप इसे अपने ब्लॉग से
हटा दे
|
दोस्तों एक जरुरी बात आप
अगर कोई नया थीम यूज़ करते है
तो आपको nav-bar हटाना ही
पड़ेगा | हमने यहा पर
बताया है
की blogger में थीम अपलोड कैसे करते है |
Navbar को कैसे हटाये
दोस्तों navbar को हटाने के
तीन तरीके है
|
* Nav-bar को ऑफ कर सकते है
* CSS कोड को जोड़ कर navbar को हटा सकते है |
* Nav-bar का कोड डेलेट करके |
दोस्तों हम सबसे आसान और सरल तरीके की बात करेंगे जो navbar को ऑफ करना
Post a comment