Powered by Blogger को कैसे हटाये 2020-2021
नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है wikihelphindi.com पर | दोस्तों जैसा की आप सब जानते ही हो blogger एक सबसे बढ़िया प्लेटफार्म वेबसाइट बनाने के लिए और मैंने blogger के ऊपर बहुत सारे पोस्ट भी किये है |
दोस्तों
हम जब ब्लॉग बनाते है blogger पर तो उसका जो थीम रहता है उसमे बहुत सी चीजे रहती
है जिसकी हमें जरुरत नहीं होती और उनको हटाके हम अपने ब्लॉग को बिलकुल प्रोफेशनल
वेबसाइट की तरह बना सकते है | जैसे
दोस्तों हमें navbar जो ब्लॉग में ऊपर रहता है उसकी हमारे ब्लॉग पर कोई जरुरत
नहीं है |
Powered
by blogger क्या है?
ये
जो लिखा होता है हमारे ब्लॉग में निचे या फूटर में Powered by blogger इस का मतलब है , हमारे जो ब्लॉग है वो हमने
blogger.com पर बनया है | इसमें अगर आप चाहे तो अपने ब्लॉग का नाम आगे डाल सकते है
| जो आप के लिए कॉपीराइट का काम करेगा |
दोस्तों
आप अगर कोई दूसरा थीम अपलोड करते हो अपने ब्लॉग में तो ये Attribute सही नहीं लगता
| तो चलिए दोस्तों जानते है कैसे आप हटाये powered by blogger Attribution को |
Powered by blogger को कैसे हटाये ?
दोस्तों
powered by blogger को हटाने के दो तरीके है | आइये जानते है दोनों तरीको के बारे
में –
* Widget को डेलेट कर सकते है |
* CSS कोड की मदद से हाईड कर सकते है |
हम
दोनों तरीको से देखेंगे
तरीका
# 1.
Powered by blogger विजेट को डेलेट कैसे करे |
स्टेप
1
blogger.com लॉग इन करके अपने ब्लॉग के डेशबोर्ड में जाओ |
स्टेप
2 –
लेआउट
में जाओ फिर निचे जो Attribution नाम से विजेट है उसकी एडिट बटन पर क्लिक करे |
स्टेप 3
अब एक पॉपअप विंडो
खुलेगी | दोस्तों यहाँ पर एक प्रोब्लम है आप देखेंगे जैसे दुसरे विजेट में रहता है
वेसी कोई रिमूव की बटन नहीं है | मतलब ये विजेट लॉक है |
स्टेप 4
विजेट को अनलॉक करने
के लिए थीम पर जाओ फिर एडिट html की बटन पर क्लिक करे | अब आपके सामने आपके ब्लॉग
का थीम एडिटर में खुल जायेगा |
Jump तो widgetपर
क्लिक करे फिर Attribution1 पर क्लिक करे |
स्टेप 5
Attribution1 पर क्लिक करते ही Attribution का कोड आपके सामने आ जायेगा
दोस्तों कोड ऐसा होगा
जो मेने हाईलाइट किया है | उसमे आप देखोगे locked=`true`
है उसकी जगह
false लिख दीजिये |
false करने के बाद सेव थीम की बटन पर क्लिक करे
स्टेप
6
स्टेप 7
अब आपके सामने वापस
से पॉपअप विंडो खुलेगा उसमे आप देखंगे अब REMOVE की बटन आ चुकी है |
अब रिमूव की बटन पर
क्लिक करे |
लीजिये दोस्तों आपके
ब्लॉग से Powered by
blogger
हट चूका है |
तरीका #2
Powered by blogger को ब्लॉग से कैसे हाईड करे
ब्लॉग से हाईड करने
के लिए आपको सिंपल एक लाइन का CSS कोड है उसको अपने टेम्पलेट में ऐड करना है |
CSS कोड को कैसे ऐड
करे ये जानने के लिए आप हमें स्टेप – स्टेप फॉलो कीजिए –
स्टेप 1
ब्लॉगर के डेशबोर्ड में
जाने के बाद आपको थीम के सेक्शन में जाना
होगा |
थीम पर जाने के बाद
कस्टमाइज की बटन पर क्लिक करे |
स्टेप 2
1. Advanced पर क्लिक करिए
2. अब उसके आगे वाले
सेक्शन में स्क्रोल डाउन करके Add
CSS पर क्लिक करो
3. अब जो ऐड कस्टमCSS
का बॉक्स आएगा उसमे ये CSS कोड डालिए
#Attribution1{display:none;}
4 . Applyto Blog
की बटन पर क्लिक करिए |
दोस्तों कोड अप्लाई करने के बाद आप
देखेंगे की Powered by blogger आपके ब्लॉग से हाईड हो गया है |
मित्रो कैसी लगी आप को जानकरी | कृपया हमें कमेन्ट करके जरुर बताये | अगर अच्छा लगा तो इसे आप अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर सहरे करना न भूले |
धन्यबाद
Post a comment