नमस्कार
दोस्तों आप सभी का Wikihelphindi.Com पर स्वागत है | आज हम आपको इस पोस्ट में
बताने वाले टॉप 10 यूज़फुल वेबसाइट के बारे में जिसका हमें कभी
न कभी जरुरत पड़ता ही है | चलिए जानते है वो टॉप10
यूज़फुल वेबसाइट के बारे में –
Top 10 Useful Websites in Hindi - 2020-2021
Archive.org
1.अगर
आप इन्टरनेट से कई बार बुक या फ्री बुक , मूवी, सोफ्टवेयर ,म्यूजिक या इमेज आपको
डाउनलोड करना पसंद है तो आपके लिए बेस्ट
वेबसाइट है | जिसका नाम Archive.org ये एक डिजिटल
ऑनलाइन लाइबेरी है जहा पर आपको मिलियनs
फ्री बुक ,मूवी ,सॉफ्टवेयर,म्यूजिक ,बुक या फिर इमेज मिल जायेंगे |
इसके
आलवा और बहुत कुछ देखने को मिल जाता है | ये दोस्तों एक नॉन प्रोफिटल वेबसाइट जहा
पर ये कोशिश करते है की आपको सारी चीजे फ्री में उपलब्ध करा सके | इस वेबसाइट से
आप फ्री में कंटेंट डाउनललोड करके एन्जॉय भी कर सकते है |
Screenshort.guru
2. दोस्तों अगर आप को भी स्क्रीन शोर्ट लेना है तो अपने कंप्यूटर या
मोबाइल में लेते है लेकिन आपको बेहतर स्क्रीन शोर्ट नहीं मिल पाती है | तो आप को
में एक बेस्ट स्क्रीन शोर्ट वेबसाइट के बारे में बताने वाला हु जिसका नाम है |
Screenshort.guru इस वेबसाइट में किसी भी वेब पेज या जिसका भी आप
स्क्रीन सॉर्ट लेना चाहते है वो भी बेस्ट Quality में ले सकते है | ये मोबाइल या
कंप्यूटर दोनों में बेस्ट quality स्क्रीनशोर्ट लेता है |
DuoLingo.com
3. दोस्तों
अगर आप भी कोई नया लैंग्वेज सीखना चाहते है या फिर आपको लैंग्वेज सिखाना पसंद तो
हम आपको बेस्ट लैंग्वेज वेबसाइट के बारे में बताने वाले है जिसका नाम है
DuoLingo.com इस वेबसाइट पर कई प्रकार के भाषाए सिख सकते है | जैसे चाइनिस, फ्रेंच
, स्पेनिस और भी कई लैंग्वेज है जो आप ऑनलाइन फ्री में घर बैठे सिख सकते है |
4. दोस्तो हमारी अगली वेबसाइट जो लोग इन्टरनेट का
इस्तेमाल करते है , दोस्तों आप भी इन्टरनेट यूज़ करते ही होंगे क्योकि आप ये जो
पोस्ट पढ़ रहे है वो भी इन्टरनेट की मदद से पढ़ पा रहे है |
दोस्तों
इस वेबसाइट का नाम है BugMeNot.Com इस वेबसाइट की हेल्प से आप किसी भी
वेबसाइट पर बिना Singup या लॉग इन के एक्सेस
कर सकते है|
इस वेबसाइट
की खास बात ये की आप किसी भी साईट पर बिना रजिस्टर के आईडी पासवर्ड पा सकते है आप
उस साईट में जाकर आईडी पासवर्ड डाल कर लॉग इन सकते है | दोस्तों है न कमाल का
वेबसाइट |
Archive.ls
5. दोस्तों
इस Archive.ls वेबसाइट
की मदद से आप स्क्रीन शोर्ट ले सकते है | लेकिन इस वेबसाइट की खास बात यह की जो भी
आप स्क्रीन शोर्ट लेते हो तो ये स्क्रीन शॉट हमेशा के लिए इस वेबसाइट पर स्टोर हो
जाता है |
अगर कभी आपके डिवाइस में से स्क्रीन शोर्ट डेलेट
हो जाता है तो आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं | आप इस वेबसाइट पर जाके फिर से
स्क्रीन शोर्ट देख सकते है |
6.
ये वेबसाइट उन लोगो के लिए है जो ग्राफिक्स यूज़
करते है या ग्राफिक्स फिल्ड में है | इस वेबसाइट का नाम है Vectr.com इस वेबसाइट की मदद से आप फ्री में
ग्राफिक सॉफ्टवेयर यूज़ करके vectr बना सकते है | vectr बनाने के बाद आप इसे png या
spg में एक्सपोर्ट भी कर सकते है बिलकुल फ्री में |
7.
दोस्तों अगर आप भी गूगल पर ज्यादा सर्च करते है तो गूगल आपकी सर्च को ट्रैक करता
है | मतलब आप जिस वेबसाइट को एक्सेस या कुछ भी सर्च करते है तो गूगल आपको ट्रैक
करता है |
अगर
आप चाहते है की जो आप सर्च करते है वो गूगल को पता ना चले तो आप इसके लिए Duckduck.com पर सर्च
कीजिये ये वेबसाइट भी बिलकुल गूगल सर्च इंजन की तरह काम करता है लेकिन आपको ट्रैक
नहीं करता है |
Top 10 Useful Websites in Hindi - 2020-2021 |
8. दोस्तों
अगर आप भी चाहते हो की आपके इमेज का बैकग्राउंड रिमूव हो जाए बिना कुछ तो हम आपको
फ्री वेबसाइट के बारे में बता रहे Remove.bg इस वेबसाइट की मदद से आप सेकंडो में अपने इमेज
का बैकग्राउंड रिमूव कर सकते है |
इस
वेबसाइट में खास बात ये है की आप 5 सेकंड का विडियो बैकग्राउंड भी रिमूव कर सकते
है |
9 .
दोस्तों अगर आप भी फोटो या कोई भी इमेज एडिट करना चाहते है बिना सॉफ्टवेयर डाउनलोड
के तो हम आपके लिए एक बेहतरीन वेबसाइट लाये है
जिसका
नाम Pixlr.com
जिसे में भी अपने पोस्ट के लिए यूज़ करता हु इस वेबसाइट की मदद से आप अच्छा खासा
इमेज एडिट कर सकते है |
10.
दोस्तों आप भी सोचते होंगे की अपनी पोस्ट में बिना कॉपीराइट के इमेज कहा से डाउनलोड
करे तो ये वेबसाइट pixabay.com आप के लिए एक बेस्ट इमेज डाउनलोडिंग वेबसाइट
है जिसे आप फ्री में यूज़ कर सकते है बिना किसी कॉपीराइट के |
तो
दोस्तों कैसा लगा ये पोस्ट हमें कमेन्ट करके जरुर बताये | अगर कुछ गलती भी है तो
जरुर कमेंट करे |
धन्यवाद
A good informative post that you have shared and thankful your work for sharing the information. I appreciate your efforts and all the best Aaj Ka Suvichar in Hindi this is a really awesome and i hope in future you will share information like this with us
ReplyDeleteTHANKYOU SIR
ReplyDeletehttps://examfist.in/home
ReplyDeleteAmazing content the owner has published on this site. Congratulation because I have bookmark this post to read great content. emptiness quotes
ReplyDeletePost a comment